संदेश

खुशाली बाबा की कथा~Khushali baba ki katha/खुशहाली बाबा का मंदिर , फोटो

चित्र
खुशहाली बाबा की कथा आज से कई वर्ष पहले की बात है, उत्तर प्रदेश राज्य के मथुरा जिले के तहसील छाता के निकट एक छोटे से गाँव जलालपुर में बघेल वंश में विजय सिंह अपनी पत्नी धर्मवती के साथ रहते थे। ये बहुत ही सत्य कर्म पर चलने वाले सज्जन व् नेक व्यक्ति थे। गाँव में ही ये खेती का काम करते थे। समय चलता गया कुछ समय बाद माता धर्मवती ने एक बहुत ही सुन्दर पुत्र को जन्म दिया। जिसका नाम जीवाराम रखा पुत्र दिन दिन बढ़ता गया ५ वर्ष बाद माता धर्मवती ने बहुत ही सुन्दर बेटी को जन्म दिया जिसका नाम ज्ञानवती रखा बेटी दिन दिन स्यानी होती गयी। खुशाली बाबा की जन्म कथा समय जब ख़ुशी का आया माता ने अति तेजस्वी सुन्दर पुत्र को जन्म दिया विजय सिंह ने नामकरण संस्कार के लिए पंडित को बुलवाया। पंडित ने बालक का नाम खुशहाली रखा और बताया ये आपका पुत्र बहुत ही वैभवशाली है। इसकी घर घर में पूजा होगी। खुशहाली शक्ति / हीरामणि शेष अवतार समय बीतता गया खुशहाली जब ७ वर्ष के हो जाते हैं। इनके पिता ने शिक्षा ग्रहण करने के लिए विद्यालय में नाम लिखवाया, लेकिन इनका पढ़ाई में मन नहीं लगता है। हर समय माँ दुर्गे की भक्ति, पूजा पाठ में मग्न...